प्रधानमंत्री ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने 9 जनवरी २023 को मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने एक स्मारक डाक टिकट ‘सुरक्षित जाएं, प्रशिक्षित जाएं’ जारी किया।

‘आजादी का अमृत महोत्सव- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ विषय पर पहली बार डिजिटल PBD प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।

प्रवासी भारतीय दिवस (PBD)

  • प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है, जो प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ने और प्रवासी भारतीय को एक दूसरे के साथ संवाद करने में सक्षम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।
  • प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन 2023 की थीम थी ‘प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार’।
  • प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन भारत सरकार का प्रमुख आयोजन है जो प्रवासी भारतीयों के साथ संपर्क करने और जुड़ने और प्रवासी भारतीय को एक-दूसरे के साथ संवाद स्थापित करने में सक्षम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।
  • इंदौर में 08-10 जनवरी, 2023 तक मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित किया गया।

PBD कन्वेंशन में पांच थीमेटिक पूर्ण सत्र थे:

  • नवाचारों और नई प्रौद्योगिकियों में प्रवासी युवाओं की भूमिका’,
  • ‘अमृत काल में भारतीय हेल्थकेयर इको-सिस्टम को बढ़ावा देने में भारतीय डायस्पोरा की भूमिका: विजन @ 2047’,
  • ‘भारत की सॉफ्ट पावर का लाभ उठाना – शिल्प, व्यंजन और रचनात्मकता के माध्यम से सद्भावना’।
  • ‘भारतीय कार्यबल की वैश्विक गतिशीलता को सक्षम करना- भारतीय डायस्पोरा की भूमिका’ ।
  • ‘राष्ट्र निर्माण के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण की दिशा में प्रवासी उद्यमियों की क्षमता का उपयोग’।

भारत और यूके यंग प्रोफेसनल स्कीम

  • भारत और यू.के. ने 9 जनवरी को यंग प्रोफेसनल स्कीम ( Young Professionals Scheme) की शुरुआत करते हुए प्रवासी भारतीय दिवस मनाया। इस योजना के तहत 18 से 30 वर्ष की आयु के 3,000 डिग्री धारक नागरिकों को दो साल की अवधि के लिए एक-दूसरे के देशों में रहने और काम करने की अनुमति होगी।
  • मई 2021 में हस्ताक्षर किए गए भारत-यूके प्रवासन और गतिशीलता समझौता ज्ञापन (India- U.K. Migration and Mobility MoU) के तहत इस योजना के शुभारंभ की घोषणा नवंबर 2022 में बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में की गयी थी, जहां ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की थी। .
error: Content is protected !!