अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र का मुंबई में आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अक्टूबर को मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र के उद्घाटन समारोह के दौरान 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत की प्रतिबद्धता की घोषणा की।
प्रमुख तथ्य
IOC के 141वें सत्र में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री थॉमस बाख और आईओसी के अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।
इस सत्र के दौरान प्रधानमंत्री ने भारत की प्राचीन खेल विरासत का वैज्ञानिक प्रमाण प्रस्तुत किया। उन्होंने धोलावीरा यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का उल्लेख किया और 5000 साल पुराने इस शहर की शहरी योजना में खेल के बुनियादी ढांचे के बारे में बात की।
गौरतलब है कि भारत ने 40 वर्षों में पहली बार IOC सत्र का आयोजन किया।
IOC सत्र अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक के रूप में कार्य करता है। ओलंपिक खेलों के भविष्य के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय IOC सत्र में लिए जाते हैं।
भारत ने लगभग 40 वर्षों के अंतराल के बाद दूसरी बार IOC सत्र की मेजबानी की। इससे पहले IOC का 86वाँ सत्र 1983 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।
लॉस एंजिल्स-2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट
विगत 100 वर्षों में पहली बार लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट (T20 फॉर्मेट) शामिल होगा।
IOC ने मुंबई में 141वें IOC सत्र के दौरानलॉस एंजिल्स 28 में ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की औपचारिक रूप से पुष्टि की।
IOC से पुष्टि के बाद यह वैश्विक खेल 1900 के बाद पहली बार ओलंपिक खेल कार्यक्रम का हिस्सा होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले 1900 में पेरिस में आयोजित ओलंपिक खेलों के दौरान क्रिकेट मैच खेला गया था। हालांकि, उसमें केवल एक मैच खेला गया। ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिनों तक खेला गया यह ओलंपिक में खेला जाने वाला पहला क्रिकेट मैच था। इसे ग्रेट ब्रिटेन ने 158 रनों से जीत लिया था।