पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (PM E-DRIVE) योजना’

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (ट्रांसपोर्ट) को बढ़ावा देने के लिए ‘पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (PM E-DRIVE) योजना’ नामक योजना के कार्यान्वयन के लिए भारी उद्योग मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इस योजना में दो साल की अवधि में 10,900 करोड़ रुपये का परिव्यय शामिल है।

योजना के प्रमुख घटक इस प्रकार हैं: e-2Ws, e-3Ws (दोपहिया और तिपहिया वाहन), ई-एम्बुलेंस, ई-ट्रक और अन्य नए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) को प्रोत्साहित करने के लिए 3,679 करोड़ रुपये की सब्सिडी/मांग प्रोत्साहन प्रदान किए गए हैं।

यह योजना 24.79 लाख e-2Ws, 3.16 लाख e-3Ws और 14,028 ई-बसों का समर्थन करेगी।  

भारी उद्योग मंत्रालय  इस योजना के तहत मांग प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदारों के लिए ई-वाउचर देगा। EV की खरीद के समय, योजना पोर्टल खरीदार के लिए आधार प्रमाणित ई-वाउचर तैयार करेगा।

ई-वाउचर डाउनलोड करने के लिए एक लिंक खरीदार के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इस ई-वाउचर पर खरीदार द्वारा हस्ताक्षर किए जाएंगे और योजना के तहत मांग प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए डीलर को जमा किया जाएगा।

इसके बाद, ई-वाउचर पर डीलर द्वारा भी हस्ताक्षर किए जाएंगे और पीएम ई-ड्राइव पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। हस्ताक्षरित ई-वाउचर एक एसएमएस के माध्यम से खरीदार और डीलर को भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!