AIIMS गुवाहाटी: पूर्वोत्तर क्षेत्र का पहला एम्स राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल 2023 को गुवाहाटी में AIIMS गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने उन्नत स्वास्थ्य देखभाल नवाचार संस्थान (Assam Advanced Health Care Innovation Institute: AAHII) की आधारशिला भी रखी और पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY कार्ड वितरित करके ‘आपके द्वार आयुष्मान’ (Aapke Dwar Ayushman) अभियान की शुरुआत की।
AIIMS गुवाहाटी
AIIMS गुवाहाटी पूर्वोत्तर क्षेत्र का पहला एम्स है। एम्स, गुवाहाटी का शुभारम्भ, असम राज्य और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। मई 2017 में इस अस्पताल की आधारशिला भी प्रधानमंत्री ने रखी थी।
1120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित एम्स गुवाहाटी, 30 आयुष बिस्तरों सहित 750 बिस्तरों की क्षमता वाला एक अत्याधुनिक अस्पताल है। इस अस्पताल से पूर्वोत्तर के लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और हर साल 100 एमबीबीएस छात्रों को वार्षिक तौर पर प्रवेश मिलेगा।
आपके द्वार आयुष्मान
प्रधानमंत्री द्वारा ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान का औपचारिक शुभारंभ, कल्याणकारी योजनाओं के सन्दर्भ में 100 प्रतिशत की पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचने के उनके दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम है।
असम उन्नत स्वास्थ्य देखभाल नवाचार संस्थान (AAHII)
असम उन्नत स्वास्थ्य देखभाल नवाचार संस्थान (AAHII) का शिलान्यास, स्वास्थ्य-संबंधी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ के विजन को साकार करने की दिशा में एक कदम है।
देश में स्वास्थ्य सेवा में उपयोग की जाने वाली अधिकांश प्रौद्योगिकियां आयात और एक अलग संदर्भ में विकसित की जाती हैं, जो भारतीय परिवेश में संचालन के लिए अत्यधिक महंगी और जटिल होती हैं। एएएचआईआई की परिकल्पना उपरोक्त संदर्भ में की गई है।