राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को मिला लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 21 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 16वें सिविल सेवा दिवस, 2023 (Civil Services Day) के अवसर पर सिविल सेवकों को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार भी प्रदान किए और ई-बुक ‘विकसित भारत – एंपावरिंग सिटीजंस एंड रिचिंग दी लास्ट माइल, खंड I और II का विमोचन भी किया।
राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम -लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को नवाचार की श्रेणी में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2022 (Prime Minister’s Awards for Excellence in Public Administration) मिला।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव श्री राजेश भूषण ने विज्ञान भवन में 16वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से पुरस्कार प्राप्त किया।
बता दें कि टीकाकरण कार्यक्रम की योजना चार स्तंभों पर काफी पहले शुरू हो गई थी: संरचित शासन तंत्र, उत्पादन में तेजी, लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति प्रबंधन और सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं को शामिल करते हुए प्रभावी और विकेन्द्रीकृत टीकाकरण के लिए कार्यान्वयन रणनीतियाँ।