पेरू के उबिनास ज्वालामुखी में विस्फोट
पेरू ने 6 जुलाई को उबिनास ज्वालामुखी (Ubinas volcano) के आसपास के क्षेत्रों में साठ दिनों के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी।
पेरू के जियोफिजिकल इंस्टीट्यूट के मुताबिक, यह ज्वालामुखी एक हफ्ते से राख और गैस उगल रहा है.
यह क्षेत्र प्रशांत महासागर के किनारे “रिंग ऑफ फायर” का हिस्सा है जो ज्वालामुखी गतिविधि और भूकंप के लिए जाना जाता है।
उबिनास मोकेगुआ में है, यह क्षेत्र राजधानी लीमा से 1,200 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित है और देश का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है।
रिंग ऑफ फायर
बता दें कि अग्नि वलय यानी “रिंग ऑफ फायर” बिल्कुल गोलाकार वलय नहीं है। इसका आकार घोड़े की नाल जैसा है और यह 40,000 किलोमीटर (25,000 मील) क्षेत्र में है।
यह 452 ज्वालामुखियों की एक शृंखला है जो दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी सिरे से लेकर उत्तरी अमेरिका के तट तक, बेरिंग जलडमरूमध्य के पार, जापान से होते हुए न्यूजीलैंड तक फैली हुई है। अंटार्कटिका में कई सक्रिय और सुप्त ज्वालामुखी रिंग की अंतिम सीमा है।