पीपुल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टर (PBR)

हाल ही में, अलपुझा (केरल) में थझाकारा ग्राम पंचायत ने पीपुल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टर (PBR)  का दूसरा खंड जारी किया।

बता दें कि जैव विविधता अधिनियम, 2002 के अनुसार, जैव विविधता प्रबंधन समिति (BMC) का एक मुख्य कार्य पीपुल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टर (PBR) तैयार करना है।

पीपुल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टर (PBR)  जैव विविधता के विभिन्न पहलुओं का एक व्यापक रिकॉर्ड के रूप में कार्य करता है, जिसमें हैबिटेट  का संरक्षण, भूमि की प्रजातियों, लोक किस्मों (फोक वेराइटीज) और कल्टीवेटर, पालतू पशुओं और जानवरों की नस्लों, सूक्ष्म जीवों का संरक्षण और क्षेत्र की जैव विविधता से संबंधित ज्ञान का संचय शामिल है।

आम तौर पर किसान द्वारा विकसित फसल किस्मों को ‘लोक किस्में’ या फोक वेराइटीज कहा जाता है।

error: Content is protected !!