INIOCHOS-23: भारतीय वायु सेना ग्रीस द्वारा आयोजित इनियोचोस- 23 में भाग ले रही है

भारतीय वायु सेना (IAF) हेलेनिक एयर फोर्स द्वारा आयोजित एक बहु-राष्ट्रीय वायु अभ्यास इनियोचोस- 23 (INIOCHOS-23) में भाग ले रही है। इस अभ्यास का संचालन ग्रीस के एंड्राविडा एयर बेस में 24 अप्रैल, 2023 से 04 मई, 2023 तक किया जा रहा है।

भारतीय वायु सेना चार Su-30 MKI तथा दो C-17 विमानों के साथ भाग लेगी।

इस अभ्यास का उद्देश्य भाग लेने वाली वायु सेनाओं के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, तालमेल और अंतःपारस्परिकता में वृद्धि करना है।

यह अभ्यास यथार्थवादी युद्ध परिदृश्य में संचालित किया जाएगा जिसमें वायु तथा सतह परिसंपत्तियों के विविध प्रकार शामिल रहेंगे।

error: Content is protected !!