पंगोलखा वन्यजीव अभयारण्य

कैमरा ट्रैप से प्राप्त इमेजेज से पता चलता है कि एक बाघ पूर्वोत्तर भारत के सिक्किम से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भूटान तक चला गया। यह भारत और भूटान के बीच आवश्यक वन्यजीव गलियारों के अस्तित्व का साक्ष्य प्रदान करता है और उन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता को रेखांकित करता है।

यह बाघ सिक्किम के पाक्योंग जिले में पंगोलखा वन्यजीव अभयारण्य (Pangolakha Wildlife Sanctuary ) से भूटान के समत्से जिले में चला गया।

बता दें कि पंगोलखा वन्यजीव अभयारण्य की स्थापना 2002 में हुई थी। यह 128 वर्ग किलोमीटर में फैला है और भारत और भूटान के बीच वन्यजीवों, विशेष रूप से बाघों के लिए एक महत्वपूर्ण गलियारे के रूप में कार्य करता है।

बता दें कि पंगोलखा रेंज सिक्किम को भूटान से अलग करती है। पश्चिम में सिंगालीला पर्वत श्रेणी सिक्किम को नेपाल से अलग करती है। पूर्व में चोला पर्वत श्रेणी सिक्किम को तिब्बत और भूटान से अलग करती है।

error: Content is protected !!