महामारी निधि परियोजना
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने “महामारी की तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए भारत में पशु स्वास्थ्य सुरक्षा सुदृढ़ीकरण” (Animal Health Security Strengthening in India for Pandemic Preparedness and Response) पर महामारी निधि परियोजना (Pandemic Fund Project) शुरू की।
महामारी निधि परियोजना G20 महामारी निधि (G20 Pandemic Fund) द्वारा वित्त पोषित $25 मिलियन की पहल है।
“महामारी की तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए भारत में पशु स्वास्थ्य सुरक्षा सुदृढ़ीकरण” पहल जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाली जूनोटिक बीमारियों के जोखिम को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
महामारी निधि परियोजना भारत की पशु स्वास्थ्य प्रणालियों को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिससे भविष्य में महामारियों के खिलाफ देश की सुरक्षा मजबूत होगी।
इसे एशियाई विकास बैंक (ADB), खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) और विश्व बैंक की साझेदारी में लागू किया जाएगा।