यूनेस्को/गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम पुरस्कार 2024
गाजा में संघर्ष को कवर करने वाले फिलिस्तीनी पत्रकारों को 2024 के यूनेस्को/गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम पुरस्कार (UNESCO/Guillermo Cano World Press Freedom Prize) से सम्मानित किया गया है।
यूनेस्को/गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम पुरस्कार 1997 में स्थापित किया गया था। प्रतिवर्ष दिए जाने वाला यह पुरस्कार किसी ऐसे व्यक्ति, संगठन या संस्था को सम्मानित करता है जिसने दुनिया में कहीं भी प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा और प्रसार में उत्कृष्ट योगदान दिया है, विशेष रूप से खतरे का सामना करते हुए।
यह पुरस्कार यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड की पहल पर स्थापित किया गया था और 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूनेस्को द्वारा औपचारिक रूप से प्रदान किया जाता है।
इस पुरस्कार का नाम कोलंबियाई पत्रकार गुइलेर्मो कैनो इसाज़ा की स्मृति में रखा गया है, जिनकी 17 दिसंबर 1986 को बोगोटा (कोलंबिया) में उनके अखबार एल एस्पेक्टाडोर के कार्यालय के सामने हत्या कर दी गई थी।