पेंटब्रश स्विफ्ट तितली

Representative image

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पहली बार पेंटब्रश स्विफ्ट तितली (paintbrush swift butterfly) को तस्वीरों में कैद किया गया और उसका डॉक्यूमेंटेशन किया गया है।

बता दें कि हिमाचल में में लगभग 430 तितली प्रजातियां पाई जाती हैं यानी भारत में पाई जाने वाली तितली प्रजातियों की कुल संख्या का लगभग 25%

हेस्परिडे फैमिली की तितली प्रजाति, पेंटब्रश स्विफ्ट (Baoris farr) को इस वर्ष एक क्षेत्र सर्वेक्षण के दौरान देखा गया और उसकी तस्वीरें खींची गईं।

1878 में इसकी खोज के बाद से हिमाचल प्रदेश में इस प्रजाति की तस्वीर कभी नहीं ली गई। यह पहली बार है कि इसकी तस्वीर खींची गई और डॉक्यूमेंटेशन किया गया।

पेंटब्रश स्विफ्ट तितली पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिण भारत में हमेशा देखी जाती हैं, वहीं उत्तराखंड में रेयर है। पेंटब्रश स्विफ्ट की पहचान ऊपरी इसकी पंख की दो अलग-अलग स्थानों के स्पॉट के आधार पर की जाती है।

error: Content is protected !!