PADMA-भारतीय तटरक्षक बल के लिए मासिक भत्ता वितरण पे रोल ऑटोमेशन

रक्षा मंत्रालय के रक्षा लेखा महानियंत्रक द्वारा 28 जून, 2022 को भारतीय तटरक्षक बल के लिए एक स्वचालित वेतन और भत्ते का प्रारूप – मासिक भत्ता वितरण पे रोल ऑटोमेशन (PADMA) की शुरुआत की गई।

PADMA (Pay Roll Automation for Disbursement of Monthly Allowances) नवीनतम तकनीक से समर्थित एक स्वचालित मंच है, जो लगभग 15,000 भारतीय तटरक्षक बल के कार्मिकों को वेतन और भत्तों का निर्बाध और समय पर वितरण प्रदान करेगा।

यह मॉड्यूल रक्षा लेखा विभाग के तत्वावधान में विकसित किया गया है और वेतन लेखा कार्यालय तटरक्षक, नोएडा द्वारा संचालित किया जाएगा।

इससे केंद्रीकृत वेतन प्रणाली (सीपीएस) की शुरुआत हो रही है, जिसकी नींव रक्षा लेखा विभाग मुख्यालय द्वारा मंत्रालय के तहत सभी संगठनों के लिए एक ही माध्यम से वेतन लेखा संबंधी समाधान प्रदान करने के लिए रखी जा रही है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!