पी.टी. उषा राज्यसभा में वाइस-चेयरमैन पैनल में शामिल हुईं

मनोनीत राज्यसभा सदस्य (Nominated Rajya Sabha member) और एथलीट पी.टी. उषा (P.T. Usha ) अब राजयसभा के वाइस-सभापति (Vice-Chairman) के पैनल में शामिल हो गयीं हैं।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने 20 दिसंबर को सदन में इसकी घोषणा की। उन्होंने यह भी बताया कि सुश्री पी.टी. उषा राज्यसभा के इतिहास में वाइस-सभापति पैनल में शामिल होने वाली पहली मनोनीत सदस्य हैं।

राज्यसभा के सभापति और उपसभापति, दोनों की अनुपस्थिति में पैनल के सदस्य सदन चलाते हैं।

बता दें कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 (1) (3) के तहत, राष्ट्रपति कला, साहित्य, विज्ञान और समाज सेवा में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव रखने वाले लोगों में से 12 सदस्यों को राज्यसभा में नामित करते हैं। मनोनयन के पीछे यह तर्क दिया जाता है कि प्रतिष्ठित व्यक्तियों को चुनाव की प्रक्रिया से गुजरे बिना राज्यसभा में जगह दी जाये।

error: Content is protected !!