Oscars 2023 Winners:  नाटू-नाटू (RRR) और द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने जीता ऑस्कर पुरस्कार

Image credit @ Social Media

95वां ऑस्कर (95th Oscars) फिल्म समारोह भारतीय समयानुसार 13 मार्च, 2023 को ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी® थिएटर में आयोजित किया गया। एसएस राजामौली की RRR  के “नाटू-नाटू” गाने ने सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग (Best Original Song) के लिए ऑस्कर जीता। म्यूजिक डायरेक्टर एमएम किरावानी और गीतकार चंद्रबोस ने मंच पर पुरस्कार स्वीकार किया। RRR  ने “नाटू-नाटू”  की जीत के साथ इतिहास रच दिया क्योंकि यह ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी  में भारत का पहला ऑस्कर लाने वाली पहली फीचर फिल्म बन गई है।

द एलिफेंट व्हिस्परर्स

वहीं दूसरी ओर भारतीय डाक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers) को सर्वश्रेष्ठ लघु वृत्तचित्र पुरस्कार  (Best Documentary Short Award) मिला। यह इस श्रेणी के तहत जीतने वाला पहला भारतीय प्रोडक्शन है। कार्तिकी गोंसाल्विस द्वारा निर्देशित, 30 मिनट की यह लंबी फिल्म एक अनाथ हाथी रघु और उसके देखभाल करने वालों के बीच के बॉन्ड पर केंद्रित है।  

बोमन और बेली रघु को शिकारियों से बचाने और उसे पालने के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं। यह फिल्म तमिलनाडु के मुदुमलाई नेशनल पार्क में चित्रित किया गया है और पर्यावरण संरक्षण की भारतीय परंपरा को दर्शाती है। इसे 8 दिसंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।

95वां ऑस्कर पुरस्कार विजेताओं की सूची

बेस्ट पिक्चर – ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’

बेस्ट लीड एक्टर: ब्रेंडन फ्रेजर (द व्हेल)

बेस्ट लीड एक्ट्रेस : मिशेह योह (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : के हुई क्वान (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : जेमी ली कर्टिस (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)

बेस्ट डायरेक्टिंग : डेनियल क्वान और डेनियल शेइनर्ट (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)

बेस्ट राइटिंग (ओरिजनल स्क्रीनप्ले) – ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’

बेस्ट फिल्म एडिटिंग – ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: गिलर्मो डेल टोरो की पिनोचियो

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म: नवलनी

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म: द एलीफैंट व्हिस्परर्स (कार्तिकी गोंजाल्विस और गुनीत मोंगा)

विदेशी भाषा की बेस्ट फीचर फिल्म: ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (जर्मन)  

बेस्ट म्यूजिक ओरिजिनल स्कोर: ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

बेस्ट म्यूजिक ओरिजिनल सॉन्ग:  नाटू-नाटू (म्यूजिक डायरेक्टर एमएम किरावानी और गीतकार चंद्रबोस

error: Content is protected !!