“ऑपरेशन कनक” के तहत FCI अधिकारियों व मिल मालिकों के यहां CBI का छापा

ऑपरेशन कनक (Operation Kanak) के तहत, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) और मिल ओनर्स के बीच भ्रष्ट सांठगाठ सामने आने पर देश भर में लगभग 99 स्थानों पर तलाशी ली और 1.03 करोड़ रुपये की नकदी और लगभग 3 करोड़ रुपये की सावधि जमा रसीदें बरामद कीं।

बता दें कि उत्तर भारत के कुछ भागों में गेहूँ का स्थानीय ‘कनक’ नाम भी है।

सीबीआई ने अधिकारियों, राइस मिल मालिकों और बिचौलियों के एक सिंडिकेट में संदिग्धों की पहचान करने के लिए छह महीने के लंबे अंडर-कवर ऑपरेशन के बाद 74 अभियुक्तों को बुक किया, जो कथित रूप से भ्रष्ट आचरण में लिप्त थे।

खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने FCI में कथित भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के ‘ऑपरेशन कनक’ को ‘सचेत करने वाली घटना’ करार देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

FCI के 59वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि खाद्यान्न की खरीद और वितरण के लिए उत्तरदायी सरकार की एकमात्र एजेंसी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का पालन करेगी।

error: Content is protected !!