ONGC, IGX पर घरेलू गैस का व्यापार करने वाली भारत की पहली खोज एवं उत्पादन कंपनी

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) इंडियन गैस एक्सचेंज (Indian Gas Exchange ) पर घरेलू गैस का व्यापार करने वाली भारत की पहली खोज एवं उत्पादन (एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन) (आईएंडपी) कंपनी बन गई है।

  • पहला ऑनलाइन व्यापार 23 मई, 2022 को ओएनजीसी के निदेशक (ऑनशोर) प्रभारी विपणन श्री अनुराग शर्मा द्वारा भारत के पहले स्वचालित राष्ट्रीय स्तर के गैस एक्सचेंज, IGX पर किया गया।
  • ONGC कृष्णा गोदावरी 98/2 ब्लॉक से गैस का व्यापार किया गया।
  • 2000-21 में गैस मूल्य निर्धारण इको-सिस्टम में विनियंत्रण के बाद, ओएनजीसी ने लाभ उठाने के लिए खुद को तैयार किया है। ONGC द्वारा गैस एक्सचेंज के माध्यम से बेची जाने वाली मात्रा को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा।

इंडियन गैस एक्सचेंज लिमिटेड

  • इंडियन गैस एक्सचेंज लिमिटेड (Indian Gas Exchange Ltd. : IGX) एक कुशल और मजबूत गैस बाजार को बढ़ावा देने और बनाए रखने और देश में गैस व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारत का पहला स्वचालित राष्ट्रीय स्तर का गैस एक्सचेंज है।
  • IGX ने 15 जून 2020 को गैस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के रूप में परिचालन शुरू किया और 10 दिसंबर 2020 से गैस एक्सचेंज के रूप में काम कर रहा है। यह एक्सचेंज पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) के नियामक ढांचे के तहत काम करता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!