ओपेन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) का बैंगलुरु में बीटा टेस्टिंग आरंभ

ओपेन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (Open Network for Digital Commerce: ONDC) ने पूरे बैंगलुरु शहर में 16 स्थानों पर उपभोक्ताओं के लिए अपना नेटवर्क (beta testing) खोल दिया है।

ओपेन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के बारे में

ONDC भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय का उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) की एक पहल है।

सबसे पहले, उपभोक्ता ONDC नेटवर्क पर भाग लेने वाले खरीदार ऐप के माध्यम से दो डोमेन – ग्रौसरी तथा रेस्तरां में अपने ऑर्डर दे सकते हैं।

बैंगलुरु शहर में ONDC का बीटा टेस्ट, वास्तव में ई-कॉमर्स के ‘प्लेटफॉर्म केंद्रित एप्रोच’ के बदले ‘नेटवर्क एप्रोच’ को ऑपरेशनल बनाने की दिशा में पहला प्रमुख कदम है। यह सभी उपभोक्ताओं और विक्रेताओं के लिए ई-कॉमर्स लैंडस्केप को अधिक इन्क्लूसिव, सुलभ और अनुभव से प्रेरित बना देगा।

उपभोक्ता अब अपनी पसंद के एक सिंगल बायर एप्लीकेशन से उत्पादों और सेवाओं की विभिन्न श्रेणियों से खरीदारी कर सकते हैं।

बता दें कि ONDC ने अप्रैल 2022 में बैंगलुरु में खरीदारों के एक सीमित उपभोक्ता समूह के साथ अपने अल्फा टेस्ट फेज की शुरुआत की और सितंबर 2022 तक इसे 80 शहरों तक विस्तारित कर दिया। अब बीटा (beta) टेस्टिंग चरण में, आम जनता ONDC के माध्यम से खरीदारी का अनुभव प्राप्त कर सकती है।

इस ओपेन नेटवर्क में उपभोक्ताओं, विक्रेताओं तथा नेटवर्क में हिस्सा लेने वालों (बायर ऐप्स, सेलर ऐप्स तथा गेटवेज ) के बीच विश्वास पैदा करने के लिए, ONDC ने वर्तमान इकोसिस्टम, विशेषज्ञों से परामर्श किया है तथा एक विकेंद्रीकृत नेटवर्क में विश्वास बनाने के लिए सर्वोत्तम दृष्टिकोण को अपनाने और विकसित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं का परीक्षण किया है।

31 दिसंबर, 2021 को इंकॉर्पोरेटेड हुई ओपेन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (Open Network for Digital Commerce: ONDC) कंपनी एक्ट के तहत सेक्शन- 8 की कंपनी है।

यह भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) की एक पहल है।

इसे भारत में रिटेल ई-कॉमर्स की पैठ को अधिक बल देते हुए डिजिटल कॉमर्स में क्रांति लाने के लिए एक सुविधाजनक मॉडल के रूप में बनाया गया है।

ONDC कोई ऐप्लीकेशन, प्लेटफॉर्म, इंटरमीडियरी या सॉफ्टवेयर नहीं है, बल्कि ओपन, असमूहीकृत, इंटर-ऑपरेटेबल ओपेन नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन की गई है जिससे कि सिंगल प्लेटफॉर्म पर निर्भरता खत्म हो सके।

ONDC के निम्नलिखित प्रमुख उद्देश्य हैं:

-ई कॉमर्स का लोकतंत्रीकरण और विकेंद्रीकरण

-विक्रेताओं, विशेष रूप से छोटे और मझोले उद्यमियों तथा स्थानीय व्यवसायों के लिए इन्क्लूसिविटी और पहुंच सुनिश्चित करना और

-उपभोक्ताओं को अधिक विकल्प और फ्रीडम देना।

error: Content is protected !!