अग्नि वारियर 2024 सैन्य अभ्यास

भारतीय सशस्त्र बलों और सिंगापुर सशस्त्र बलों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास अग्नि वारियर 2024 (Agni Warrior 2024)  30 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र के देवलाली में संपन्न हुआ।

तीन दिवसीय अभ्यास 28 नवंबर को शुरू हुआ।

इस द्विपक्षीय अभ्यास के 13वें संस्करण में सिंगापुर आर्टिलरी के 182 कर्मियों और भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट के 114 कर्मियों ने भाग लिया।

इस अभ्यास में दोनों सेनाओं की तोपखानों द्वारा संयुक्त अग्नि शक्ति तैनाती, उपयोग और नई पीढ़ी के उपकरणों के उपयोग का प्रदर्शन किया गया।

error: Content is protected !!