HELP के तहत “ओपन एकरेज लाइसेंसिंग (OALP) बिड राउंड-9” लॉन्च किया गया

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने 3 जनवरी, 2024 को ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (OALP) बिडिंग राउंड-आठवें के तहत दिए गए 10 ब्लॉक और विशेष कोल बेड मीथेन बिडिंग राउंड-SCBM 2022 के तहत दिए गए 3 कोल बेड मीथेन (CBM) ब्लॉक के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए।

इसी कार्यक्रम में OALP-9 बिड राउंड भी लॉन्च किया गया। इस बिडिंग राउंड  में 28 ब्लॉक, जिनका क्षेत्रफल लगभग 1,36,596 वर्ग किमी.है, बिडिंग के लिए उपलब्ध हैं।

बता दें कि हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन और लाइसेंसिंग पॉलिसी (HELP) को मार्च 2016 में मंजूरी दी गई थी।

बाद में सरकार ने ‘राजस्व’ बढ़ाने की जगह ‘उत्पादन’  बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए फरवरी 2019 में और फिर मई 2023 में अपस्ट्रीम क्षेत्र में एक्सप्लोरेशन के लिए पॉलिसी रिफॉर्म्स  को अधिसूचित किया।

HELP के तहत, ओपन एकरेज लाइसेंसिंग (OALP) मैकेनिज्म शुरू किया गया है।

इसके तहत निवेशक नेशनल डेटा डिपॉजिटरी (National Data Repository: NDR) पर उपलब्ध एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन डेटा का उपयोग करके और एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) जमा करके अपनी पसंद के आयल एंड गैस ब्लॉक चुन सकते हैं।

सरकार द्वारा औपचारिक बिडिंग राउंड की प्रतीक्षा किए बिना EoI पूरे साल जमा की जा सकती है। इन ब्लॉक्स को प्राप्त करने के लिए बाद में वर्ष में दो बार सरकार द्वारा आयोजित बिडिंग राउंड के माध्यम से औपचारिक से प्रस्ताव पेश किये जा सकते हैं।

HELP में रेवेन्यू शेयरिंग कॉन्ट्रैक्ट मॉडल को अपनाया गया है। पहले की नीति में प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल को अपनाया गया था जो सरकार के लिए लाभकारी नहीं थी। प्रॉफिट मॉडल में कुल प्राप्त राजस्व में से एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन का खर्चा निकालकर प्रॉफिट को शेयर किया जाता था।

हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन और लाइसेंसिंग पॉलिसी (HELP) में

  • रॉयल्टी दरें कम रखी गई है,
  • कोई तेल उपकर नहीं लगाया गया है,
  • मार्केटिंग और प्राइस निर्धारण की स्वतंत्रता दी गयी है,
  • बिडिंग के लिए साल भर प्रस्ताव दिए जा सकते हैं ,
  • निवेशकों को अपनी रुचि के अनुसार ब्लॉक चुनने की स्वतंत्रता  दी गयी है,
  • पारंपरिक और अपरंपरागत दोनों प्रकार के हाइड्रोकार्बन रिसोर्सेज को कवर करने के लिए एक ही लाइसेंस जरूरत है,
  • पूरी कॉन्ट्रैक्ट अवधि के दौरान एक्सप्लोरेशन की अनुमति है।
error: Content is protected !!