रक्षा मंत्री ने न्योमा एयरफील्ड की आधारशिला रखी

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल माध्यम से पूर्वी लद्दाख में न्योमा एयरफील्ड (Nyoma Airfield) की आधारशिला रखी। यह एयरफील्ड, लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा।

यह लद्दाख में एयर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देगा और उत्तरी सीमा पर भारतीय वायुसेना की क्षमता में वृद्धि करेगा।

न्योमा एयरफील्ड, वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से 23 किमी और 13,300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जहां भारत और चीन के बीच तीन साल से अधिक समय से सैन्य टकराव की स्थिति है।

1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद दशकों तक यह हवाई पट्टी उपयोग में नहीं थी, लेकिन सितंबर 2009 में भारतीय वायु सेना ने इसे फिर से सक्रिय किया और पहली बार वहां एक AN-32 परिवहन विमान उतारा

IAF ने चीन के साथ चल रहे LAC विवाद सहित सेना की आगे की तैनाती को सपोर्ट करने के लिए अपने C-130J विशेष अभियान विमान, AN-32 और हेलीकॉप्टरों को न्योमा से संचालित किया है।

error: Content is protected !!