उर्वरकों पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS)

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रबी सीजन 2023-24 (01.10.2023 से 31.03.2024 तक) के लिए फॉस्फेटिक और पोटाश (P&K) उर्वरकों पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (Nutrient Based Subsidy: NBS) दरें तय करने के लिए उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

लाभ:

किसानों को रियायती, किफायती और उचित मूल्य पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

उर्वरकों और इनपुट की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में हालिया रुझानों को देखते हुए P&K उर्वरकों पर सब्सिडी को तर्कसंगत बनाने में मदद मिलेगी।

पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (Nutrient Based Subsidy: NBS)

सरकार उर्वरक उत्पादकों/आयातकों के माध्यम से किसानों को रियायती कीमतों पर 25 ग्रेड के P&K उर्वरक उपलब्ध करा रही है।

P&K उर्वरकों पर सब्सिडी 01 अप्रैल 2010 से NBS योजना द्वारा शासित है।

उर्वरक कंपनियों को अनुमोदित और अधिसूचित दरों के अनुसार सब्सिडी प्रदान की जाती हैताकि किसानों को सस्ती कीमतों पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके।

error: Content is protected !!