एनटीपीसी की टीम ने 47वें ICQCC-2022 में स्वर्ण पदक पुरस्कार जीता

ऊंचाहार अभ्युदय से NTPC की QC टीम ने गुणवत्ता नियंत्रण परिधि पर 47वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ICQCC-2022) में “स्वर्ण” पदक पुरस्कार जीता है। यह सम्मेलन जकार्ता में 15 से 18 नवंबर तक आयोजित किया गया।

ICQCC-2022 के लिए थीम “गुणवत्तापूर्ण प्रयासों के माध्यम से बेहतर निर्माण” रखी गई थी।

NTPC QC टीम द्वारा “एएचपी-IV के संग्रहण टैंकों का बार-बार चोक होना” विषय पर प्रस्तुति दी गई।

एनटीपीसी को मार्च 2022 के दौरान वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस के 30वें सत्र में “ड्रीम एम्प्लॉयर ऑफ द ईयर” घोषित किया गया था।

भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम कार्यबल को तैयार करने के लिए एनटीपीसी के प्रयासों को मान्यता तब प्राप्त हुई थी, जब एनटीपीसी को अमरीका के द एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (एटीडी) द्वारा 2022 के एटीडी बेस्ट अवार्ड विजेता के रूप में चुना गया।

error: Content is protected !!