NTPC को विश्व स्तर पर नंबर-1 स्वतंत्र विद्युत उत्पादक और ऊर्जा व्यापारी का ख़िताब
देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी NTPC लिमिटेड को S&P ग्लोबल कमोडिटी इनसाइट्स टॉप 250 ग्लोबल एनर्जी कंपनी रैंकिंग-2022 (Global Energy Company Rankings®-2022) में वैश्विक स्तर पर शीर्ष (नंबर-1) स्वतंत्र विद्युत उत्पादक और ऊर्जा व्यापारी का स्थान दिया गया है।
ये रैंकिंग चार प्रमुख मेट्रिक्स- परिसंपत्ति मूल्य, राजस्व, लाभ और निवेश से प्राप्ति पर आधारित हैं।
NTPC न केवल भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक है; यह भारत की आर्थिक वृद्धि और विकास को बनाए रखने वाले प्रमुख स्तंभों में एक है।
स्थापित क्षमता में 17 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ, NTPC वर्तमान में भारत में उत्पादित कुल बिजली में 24 प्रतिशत का योगदान करती है।
NTPC ने 2023 तक कंपनी के पोर्टफोलियो का लगभग 50 प्रतिशत पूरा करने के लिए गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित क्षमता का लक्ष्य रख रहा है, जिसमें 60 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता और 130 गीगावाट का कुल पोर्टफोलियो शामिल है।