NTCA की बैठक पहली बार दिल्ली के बाहर अरुणाचल प्रदेश में आयोजित 

Image credit: Shri Bhupendra Yadav Twitter page

केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में 9 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश के पक्के बाघ अभयारण्य में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority: NTCA) की 20वीं बैठक आयोजित की गई।

  • NTCA के इतिहास में पहली बार इसकी बैठक राष्ट्रीय राजधानी से बाहर हुई। बाघ अभयारण्य, स्थानीय मुद्दों आदि के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से केन्द्रीय मंत्री ने एनटीसीए की बैठकों को दिल्ली के बाहर वन क्षेत्रों में या बाघ अभयारण्यों में आयोजित किए जाने का निर्देश दिया था।

एयर गन सरेंडर अभियान

  • इस अवसर पर, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगभग 100 एयर गन सरेंडर की गईं। उत्तर पूर्वी राज्यों में एयर गन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल एक समस्या थी। अरुणाचल प्रदेश ने मार्च 2021 में एयर गन सरेंडर अभियान (Air Gun Surrender Abhiyaan) शुरू किया था जिसके अब तक अच्छे परिणाम सामने आए हैं।

प्रभावशीलता संबंधी मूल्यांकन (MEE)

  • भारत के जंगलों में दुनिया के लगभग 70 प्रतिशत बाघ रहते हैं। ये बाघ देश के विभिन्न भू-भागों में बसे हुए हैं।
  • भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जिन्होंने एमईई प्रक्रिया को संस्थागत रूप दिया है। बाघ अभयारण्यों के प्रबंधन के प्रभावशीलता संबंधी मूल्यांकन (Management Effectiveness Evaluation: MEE) के वैश्विक स्तर पर स्वीकृत ढांचे ने देश में बाघ संरक्षण के प्रयासों का सफलतापूर्वक मूल्यांकन करने का मार्ग प्रशस्त किया है।
  • बाघ अभ्यारण्य में MEE संबंधी कवायद 2006 में शुरू की गई थी और इसके चार चक्र पूरे हो चुके हैं।

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA)

  • वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 38 L (1) के तहत राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) का गठन किया गया है। इसके अलावा, उक्त अधिनियम की धारा 38 L, उप धारा 2 के अनुसार, प्राधिकरण में मंत्री शामिल हैं पर्यावरण और वन मंत्रालय के प्रभारी (अध्यक्ष के रूप में), पर्यावरण और वन मंत्रालय में राज्य मंत्री (उपाध्यक्ष के रूप में), संसद के तीन सदस्य, सचिव, पर्यावरण और वन मंत्रालय और अन्य सदस्य।

पक्के टाइगर रिजर्व

  • पक्के टाइगर रिजर्व (Pakke tiger reserve) अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले में स्थित है। यह उत्तर में टेंगा रिजर्व फॉरेस्ट, पश्चिम में दोइमारा रिजर्व फॉरेस्ट, दक्षिण में नामेरी नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व (असम) और कुछ कृषि भूमि के साथ-साथ पूर्व में पापुम रिजर्व फॉरेस्ट से घिरा हुआ है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!