वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आदिचनल्लुर पुरातात्विक स्थल पर ‘आइकोनिक स्थल संग्रहालय’ की आधारशिला रखी

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 5 अगस्त को तमिलनाडु के थुथूकुडी जिले में स्थित प्राचीन और ऐतिहासिक लौह युगीन शवाधान स्थल आदिचनल्लुर (Iron-age burial site Adichanallur) का दौरा किया जो तमिराबरानी (पोरुनाई) नदी के किनारे स्थित है।

यह पुरातात्विक स्थल आम बजट 2020-21 में ‘आइकोनिक स्थलों’ और ऑन-साइट संग्रहालय के रूप में विकसित किए जाने के लिए घोषित पांच में से एक स्थलों में से एक था। अन्य स्थल हैं; राखीगढ़ी (हरियाणा), हस्तिनापुर (उत्तर प्रदेश), शिवसागर (असम) और धोलावीरा (गुजरात)

इस अवसर पर, केंद्रीय वित्त मंत्री ने आदिचनल्लुर पुरातात्विक स्थल पर ‘प्रतिष्ठित स्थल संग्रहालय’ (Iconic Site Museum) की आधारशिला भी रखी।

यहां 467 ईसा पूर्व की विभिन्न वस्तुओं और 665 ईसा पूर्व के मिलेट्स तथा धान जैसे खाद्यान्नों का पता लगाया गया है। यह संग्रहालय इन सभी कलाकृतियों को ‘इन – सीटू’ प्रदर्शित करेगा जो आगंतुकों और शोधकर्ताओं को समान रूप से विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करेगा।

गौरतलब है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के क्षेत्रीय निदेशक अरुण राज के नेतृत्व में की गई खुदाई में दफन कलश, प्राचीन तमिलों द्वारा उपयोग किए जाने वाले धातु और कांस्य उत्पाद और एक सोने की माला का पता चला है।

error: Content is protected !!