वंगारी मथाई फॉरेस्ट चैंपियंस पुरस्कार 2024

फिलीपींस की सामुदायिक लीडर निदा कोलाडो को प्रतिष्ठित वंगारी मथाई वन चैंपियंस पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है। उन्हें फिलीपींस में वन संरक्षण और सामुदायिक सशक्तिकरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार उन्हें “कलबोरेटिवे पार्टनरशिप ऑन फॉरेस्ट्स (Collaborative Partnership on Forests : CPF)” द्वारा दिया गया, जो वनों पर पर्याप्त कार्यक्रमों वाले 16 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, संस्थानों और सचिवालयों की एक इनोवेटिव, वोलंटरी अंतर-एजेंसी साझेदारी है।

वंगारी मथाई वन चैंपियंस पुरस्कार के तहत सामुदायिक वन प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए अग्रणी प्रयासों के लिए व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है, जिसमें देशज समुदाय और सभी फारेस्ट यूजर्स शामिल हैं।

कलबोरेटिवे पार्टनरशिप ऑन फॉरेस्ट्स ने 2012 में वंगारी मथाई वन चैंपियन पुरस्कार स्थापित की थी।

error: Content is protected !!