स्कॉटलैंड की प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने त्यागपत्र दे दिया है
स्कॉटलैंड की प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन (Nicola Sturgeon) ने अपना त्यागपत्र दे दिया है। हालांकि उन्होंने स्कॉटलैंड की प्रथम मंत्री ( first minister of Scotland) और सत्तारूढ़ स्कॉटिश नेशनल पार्टी (SNP) के नेता के पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
निकोला स्टर्जन ने कहा कि आठ साल तक SNP का नेतृत्व करने के अब इस जिम्मेदारी को छोड़ने का यह सही समय है।
स्कॉटलैंड के पहले मंत्री स्कॉटिश सरकार के प्रमुख और स्कॉटलैंड के ग्रेट सील के रक्षक हैं प्रथम-मंत्री स्कॉटिश कैबिनेट की अध्यक्षता करते हैं और मुख्य रूप से स्कॉटिश सरकार की नीति के निर्माण, विकास और प्रस्तुति के लिए जिम्मेदार हैं।
निकोला स्टर्जन ने कहा कि मेरा दिल और दिमाग मुझसे कह रहा है कि अब समय आ गया है कि यह मेरे-मेरी पार्टी और देश के लिए सही है। गौरतलब है कि निकोला स्टर्जन स्कॉटलैंड की स्वतंत्रता के लिए प्रचार करने वाले सबसे प्रमुख स्कॉटिश नेताओं में से एक रही हैं।