G7 लीडर्स समिट 2025 में कनाडा में आयोजित किया जाएगा

अगला G7 लीडर्स समिट 2025 में कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस में आयोजित किया जाएगा।

X पर एक पोस्ट में, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “अभी घोषणा की गई: अगला @G7 लीडर्स समिट 2025 में कनाडा के कनानास्किस, अल्बर्टा में आयोजित किया जाएगा।”

बता दें कि G7 शिखर सम्मेलन 2024 इटली के अपुलिया क्षेत्र में 13-15 जून को आयोजित किया गया था, जहाँ भारत को ‘आउटरीच देश’ के रूप में आमंत्रित किया गया था।

G7 में सात सदस्य देशों, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और फ्रांस के साथ-साथ यूरोपीय संघ की भागीदारी थी।

error: Content is protected !!