माउंट एवरेस्ट की पहली चढ़ाई की 70वीं वर्षगांठ

Image credit: Wikimedia Commons

29 मई, 2023 को नेपाल की राजधानी काठमांडू में माउंट एवरेस्ट की पहली चढ़ाई (first ascent of Mount Everest) की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर चढ़ाई करने वाले गियर में पर्वतारोही समुदाय के लोगों ने एक रैली में भाग लिया।

प्रीलिम्स फैक्ट्स

नेपाल की सरकार ने 70 साल पहले माउंट एवरेस्ट की पहली चढ़ाई को याद करने के लिए आयोजित समारोह के दौरान 29 मई को रिकॉर्ड धारक पर्वतारोहियों को सम्मानित किया।  

सम्मानित होने वालों में शेरपा गाइड कामी रीता (जिन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत पर  रिकॉर्ड 28 बार चढ़ाई की),  सानू शेरपा (जिन्होंने दुनिया की सभी 14 सबसे ऊंची चोटियों पर दो बार चढ़ाई की) और हरि बुद्ध मागर (जो एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले डबल-एंप्यूटी बने) शामिल हैं।

गौरतलब है कि एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नोर्गे (Edmund Hillary and Tenzing Norgay) 29 मई, 1953 को माउंट एवरेस्ट शिखर पर पहुंचे थे।

वर्ष 2008 में एडमंड हिलेरी की मृत्यु के बाद नेपाल ने एवरेस्ट दिवस (29 मई) के रूप में इसका वर्षगांठ मनाना शुरू किया।  

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई का मौसम मार्च में शुरू होता है और मई में समाप्त होता है जिसके बाद मानसूनी हवाएं और बारिश और हिमनद पिघलने का तापमान पहाड़ों को चढ़ाई के लिए बहुत खतरनाक बना देता है। 

GS TIMES UPSC PRELIMS 2024 WEEKLY CURRENT AFFAIRS TEST (50 MCQs) : CLICK HERE

GS TIMES STATE CIVIL SERVICES PRELIMS WEEKLY CURRENT AFFAIRS TEST (50 MCQs) : CLICK HERE

error: Content is protected !!