Neerakshi: ऑटोनोमस अंडरवाटर व्हीकल

खदानों का पता लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया और देश में अपनी तरह का पहला ऑटोनोमस अंडरवाटर व्हीकल (AUV) 4 अगस्त को कोलकाता में लॉन्च किया गया।

‘नीराक्षी’ (Neerakshi) नामक इस AUV का विकास कोलकाता स्थित युद्धपोत निर्माता गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) लिमिटेड और एमएसएमई यूनिट AEP ने किया है।

हाल ही में लॉन्च किया गया नीराक्षी प्लेटफॉर्म एक प्रोटोटाइप है। यह चार घंटे तक पानी के भीतर रह सकती  है और यह 300 मीटर की गहराई तक जा सकती है।

  AUV  की एंडुरेंस  को 200 से 300 प्रतिशत तक बढ़ाने की प्रक्रिया जारी है और फिर इन्हें तट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तटीय जल में तैनात किया जा सकता है।

यह प्लेटफॉर्म या तो मदर शिप से या तटीय सुरक्षा के लिए तट पर तैनाती के लिए है। 

error: Content is protected !!