“पीएम श्री स्कूलों” के शिक्षकों के लिए वर्चुअल ओरिएंटेशन कार्यक्रम

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय मेंटरिंग मिशन (NMM) और शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय व्यावसायिक मानक (NPST) पर पांच दिवसीय वर्चुअल ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया।

पीएम श्री स्कूल/PM SHRI Schools (पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) भारत सरकार द्वारा केंद्र प्रायोजित योजना (centrally sponsored scheme) है।

इस पहल का उद्देश्य केंद्र सरकार/राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार/केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय सहित स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित 14500 से अधिक पीएम श्री स्कूलों को विकसित करना है।

पीएम श्री स्कूल अपने-अपने क्षेत्रों में अन्य स्कूलों को मेंटरशिप प्रदान करके नेतृत्व प्रदान करेंगे।

पीएम श्री स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें सौर पैनल और एलईडी लाइट, प्राकृतिक खेती के साथ पोषण उद्यान, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित परंपराओं/प्रथाओं का अध्ययन आदि जैसे पर्यावरण अनुकूल पहलुओं को शामिल किया जाएगा।

यह छात्रों को इस तरह से पोषित करेगा कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा परिकल्पित एक समतापूर्ण, समावेशी और बहुलवादी समाज के निर्माण के लिए लगे हुए, उत्पादक और योगदान देने वाले नागरिक बनें।

error: Content is protected !!