प्रो. भूषण पटवर्धन को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शिक्षाविद् और शोध वैज्ञानिक प्रोफेसर भूषण पटवर्धन को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (National Assessment and Accreditation Council: NAAC), बेंगलुरु की कार्यकारी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
- NAAC 5 सितंबर, 1994 को UGC द्वारा स्थापित एक स्वायत्त निकाय है, जिसके संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर राम रेड्डी और इसके पहले निदेशक के रूप में प्रोफेसर अरुण निगावेकर हैं।
- NAAC उच्चतर संस्थानों की गुणवत्ता की स्थिति का आकलन करने के लिए कॉलेजों, विश्वविद्यालयों या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों (एचईआई) का मूल्यांकन और प्रत्यायन देने का कार्य करता है।
- NAAC ग्रेड गुणवत्ता और प्रदर्शन के मूल्यांकन के पूर्वनिर्धारित मानदंडों पर आधारित हैं जो क्रमशः बहुत अच्छे (ए), अच्छे (बी), संतोषजनक (सी), और असंतोषजनक (डी) स्तरों को दर्शाते हैं।
- किसी संस्था की NAAC प्रत्यायन विश्वसनीयता और गुणवत्ता का विश्व स्तर पर स्वीकृत संकेतक है और इसका शैक्षणिक, वित्तीय और अवधारणात्मक लाभों पर असर पड़ता है।