मार्जिंग पोलो प्रतिमा का अनावरण
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने 6 जनवरी 2023 को मणिपुर के मोइरांग में लगभग 1311 करोड़ रुपये की 21 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 46 करोड़ रुपये की लागत से बना चूड़ाचांदपुर मेडिकल कॉलेज, 39 करोड़ रुपये की लागत से बनी मार्जिंग पोलो प्रतिमा (Marjing Polo), संगाईथेल (Sangaithel) में मणिपुर ओलंपियन पार्क, इम्फाल-पूर्व में मणिपुर एग्जिबिशन सेंटर, राज्य के 5 जिलों में डिस्ट्रिक्ट यूथ स्किलिंग एंड एम्प्लॉयमेंट सेंटर, फ्रूट प्रिजर्वेशन फैक्टरी, नीलाकुथी आदि शामिल हैं।
नॉर्थईस्ट में सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज
श्री अमित शाह ने मोइरांग (Moirang) स्थित ऐतिहासिक आज़ाद हिंद फ़ौज मुख्यालय पर 165 फुट ऊंचे तिरंगे का भी अनावरण किया, जो पूरे नॉर्थईस्ट में सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज (tallest national flag in the entire North East region) है।
मार्जिंग पोलो प्रतिमा-सागोल कांगजेई
श्री अमित शाह ने 122 फुट ऊंची मार्जिंग पोलो प्रतिमा (Marjing Polo) का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि पोलो की जन्मस्थली माने जाने वाले मणिपुर पर मणिपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी और मणिपुर यूनिवर्सिटी को रिसर्च कर दुनिया को बताना चाहिए कि मणिपुर ने ही विश्व को पोलो की भेंट दी है।
कहा जाता है कि आधुनिक पोलो की उत्पत्ति मणिपुर के स्वदेशी खेल सागोल कांगजेई (Sagol Kangjei) से हुई है, जिसमें खिलाड़ी घोड़ों की सवारी करते हैं, विशेष रूप से मणिपुरी घोड़ा (Manipur Pony) पर, जो 14 वीं शताब्दी के रिकॉर्ड में संदर्भित हैं।
मणिपुरी घोड़ा भारत की पाँच मान्यता प्राप्त घोड़ों की नस्लों में से एक है, और मणिपुरी समाज के लिए इसका एक शक्तिशाली सांस्कृतिक महत्व है। मर्जिंग पोलो कॉम्प्लेक्स को मणिपुर टट्टू के संरक्षण के तरीके के रूप में विकसित किया गया है।