राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान-2022 की शुरुआत 

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने 26 फ़रवरी 2021 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर 2022 के लिए राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।

  • पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस-2022 (एनआईडी) रविवार यानी 27 फरवरी 2022 को पूरे देश में आयोजित किया गया।
  • वाइल्ड पोलियो वायरस के खिलाफ जनसंख्या प्रतिरक्षा और पोलियो मुक्त स्थिति को बनाए रखने के लिए भारत हर साल पोलियो के लिए एक राष्ट्रव्यापी एनआईडी और दो उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एसएनआईडी) आयोजित करता है।
  • भारत एक दशक से भी अधिक समय से पोलियो से मुक्त राष्ट्र रहा है। 13 जनवरी, 2011 को वाइल्ड पोलियो वायरस का अंतिम मामला दर्ज किया गया था।
  • 27 मार्च, 2014 को भारत सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन के पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र का ‘पोलियो मुक्त प्रमाणन’ भारत और वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि थी।
  • हालांकि, भारत अपने पड़ोसी देशों-अफगानिस्तान और पाकिस्तानसे पोलियो वायरस के फिर से देश में संक्रमण को रोकने के लिए सतर्कता बनाए हुए है। इन देशों में वाइल्ड पोलियो वायरस अभी रोग का कारण बना हुआ है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!