उपभोक्ता अधिकारिता सप्ताह 2022

उपभोक्ता कार्य विभाग प्रगतिशील भारत के 75 साल और आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में भारत के लोगों, उनकी संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का उत्सव मनाने के लिए 14 मार्च, 2022 से “उपभोक्ता अधिकारिता सप्ताह” (Consumer Empowerment Week) का आयोजन कर रहा है।

  • इस प्रतिष्ठित सप्ताह के उपलक्ष्य में, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के विभिन्न विभागों द्वारा सात कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
  • इसके अलावा, बीआईएस के सभी शाखा कार्यालयों ने इस प्रतिष्ठित सप्ताह की शुरुआत करते हुए 14 मार्च, 2022 को 41 ग्रामीण संपर्क कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं।
  • इस उद्देश्य के लिए, प्रत्येक शाखा कार्यालय ने एक नोडल अधिकारी को नामित किया है और इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अपने क्षेत्राधिकार के तहत आने वाले एक गांव की पहचान भी की है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!