राष्ट्रीय स्टॉप डायरिया अभियान 2024 लॉन्च किया गया

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 24 जून 2024 को राष्ट्रीय स्टॉप डायरिया अभियान 2024 (National STOP Diarrhoea Campaign) लॉन्च किया।

राष्ट्रीय स्टॉप डायरिया अभियान 2024 का लक्ष्य बचपन में डायरिया के कारण होने वाली बाल मृत्यु को रोकना है।

पहले की डायरिया रणनीति में 5 साल से कम उम्र के बच्चों को ORS का पॅकेज दिया जाता था और जानकारियां दी जाती थीं और यह 2 सप्ताह का अभियान था।  

नई रणनीति में 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 2 ORS पैकेट के साथ जिंक की पैकिंग दी जाती है और यह 2 महीने का अभियान है।

बचपन में डायरिया की लगातार समस्या से निपटने और इसकी वजह से होने वाली बाल मृत्यु दर को पूर्णतः रोकने के लिए, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने अपने लंबे समय से चल रहे इंटेंसिव डायरिया नियंत्रण पखवाड़े (IDCF) को स्टॉप डायरिया अभियान के रूप में पुनः ब्रांड किया है।

2014 में शुरू हुई यह पहल रोकथाम, सुरक्षा और उपचार (PPT) रणनीति का प्रसार करने और ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ORS) और जिंक के उपयोग को बढ़ाने पर केंद्रित है। STOP Diarrhoea अभियान दो चरणों में लागू किया जाएगा। 

error: Content is protected !!