केंद्र सरकार ने NPCDCS का नाम बदलकर गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (NP-NCD) कर दिया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने  कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक कार्यक्रम की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (National Programme for Prevention and Control of Cancer, Diabetes, Cardiovascular Diseases and Stroke : NPCDCS)  का नाम बदलकर गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (National Programme for Prevention & Control of Non-Communicable Diseases: NP-NCD) कर दिया है।

प्रमुख तथ्य

कई नई बीमारियों या रोग-समूहों और नई स्वास्थ्य पहलों को शामिल करने से केंद्र सरकार को गैर-संचारी रोगों (NCD) के नियंत्रण और रोकथाम के लिए अपने कार्यक्रम का विस्तार और नाम बदलने के लिए प्रेरित किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक NPCDCS में गैर-अल्कोहल फैटी लिवर रोग, क्रोनिक किडनी रोग आदि जैसे रोग शामिल हो गए हैं। साथ ही कई नई पहलें शुरू की गयीं हैं। इस वजह से इस कार्यक्रम का नाम बदलना आवश्यक हो गया था।  

दूसरी ओर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने उस पोर्टल का नाम बदलने का भी फैसला किया है जो 30 वर्ष से अधिक उम्र की आबादी के उच्च रक्तचाप, मधुमेह, और मौखिक, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर सहित पांच कॉमन गैर संचार रोग (NCD) के लिए जनसंख्या गणना, जोखिम आकलन  और स्क्रीनिंग को सक्षम बनाता है।

व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल गैर-संचारी रोग स्क्रीनिंग और प्रबंधन  कार्यक्रम  (CPHC NCD IT) नाम के एप्लिकेशन या सॉफ़्टवेयर  का नाम बदलकर ‘राष्ट्रीय NCD पोर्टल’ कर दिया गया है।

error: Content is protected !!