राष्ट्रीय विनिर्माण नवाचार सर्वेक्षण (NMIS) 2021-22

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ. एस. चंद्रशेखर ने 27 अप्रैल, 2023 को “राष्ट्रीय विनिर्माण नवाचार सर्वेक्षण नीति निर्माताओं के लिए सारांश” (National Manufacturing Innovation Survey: 2021- 22) जारी किया।

राष्ट्रीय विनिर्माण नवाचार सर्वेक्षण (NMIS) 2021-22  को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा किया गया था क्योंकि भारत सरकार ने भारतीय विनिर्माण की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने और सकल घरेलू उत्पादन (GDP) में इसकी हिस्सेदारी बढ़ाने को प्राथमिकता दी है।

NMIS 2021-22 भारत में मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों इनोवेशन परफॉरमेंस का मूल्यांकन करने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग  और यूनाइटेड नेशन्स इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन  (UNIDO) द्वारा  किया गया एक संयुक्त अध्ययन है ।

NMIS 2021-22 अध्ययन के दो घटक हैं: फर्म लेवल सर्वे और सेक्टोरियल सिस्टम ऑफ इनोवेशन सर्वे (Sectorial System of Innovation survey) I  फर्म लेवल सर्वे और में विनिर्माण फर्मों में नवाचार प्रक्रियाओं, परिणामों और बाधाओं की जांच की गई थी और इन फर्मों में नवाचार परिणामों को प्रभावित करने वाले इनोवेशन इकोसिस्टम का भी अध्ययन किया गया था।

यह अध्ययन 2011 में आयोजित विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग  के पहले राष्ट्रीय नवाचार सर्वेक्षण के अनुरूप किया गया हैI

error: Content is protected !!