नेशनल जियोसाइंस डेटा रिपोजिटरी (NGDR) पोर्टल

खान मंत्रालय ने नेशनल जियोसाइंस डेटा रिपोजिटरी (NGDR) पोर्टल लॉन्च किया है। NGDR पूरे देश में भू-स्थानिक (geospatial information) जानकारी तक पहुंचने, साझा करने और उसका विश्लेषण करने के लिए एक व्यापक ऑनलाइन प्लेटफार्म है।

नेशनल जियोसाइंस डेटा रिपोजिटरी (NGDR को राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण नीति, 2016 के एक भाग के रूप में बनाया गया है, जो सभी आधारभूत और अन्वेषण-संबंधित भू-वैज्ञानिक डेटा को एक ही GSI प्लेटफॉर्म पर होस्ट करता है, ताकि देश में अन्वेषण कवरेज में तेजी लायी जा सके, इसमें वृद्धि की जा सके और इसे आसान बनाया जा सके।  

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) और भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस एप्लीकेशन एंड जियोइन्फॉर्मेटिक्स (BISAG-N) के नेतृत्व में NGDR पहल, क्रिटिकल  जियोसाइंस  डेटा को लोकतांत्रिक बनाने, अमूल्य संसाधनों तक अभूतपूर्व पहुंच के साथ उद्योगों और शिक्षा जगत में हितधारकों को सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम  है।

जियोसाइंस  एक डिजिटल भू-स्थानिक प्लेटफॉर्म पर पब्लिक डोमेन में सभी भूवैज्ञानिक, भू-रासायनिक, भूभौतिकीय और खनिज अन्वेषण डेटा उपलब्ध कराएगा।

error: Content is protected !!