राष्ट्रीय फोरेंसिक अवसंरचना संवर्धन योजना (NFIES)

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 19 जून को गृह मंत्रालय के केंद्रीय क्षेत्रक योजना “राष्ट्रीय फोरेंसिक अवसंरचना संवर्धन योजना (National Forensic Infrastructure Enhancement Scheme : NFIES)” के प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसका कुल वित्तीय परिव्यय 2024-25 से 2028-29 की अवधि के लिए 2254.43 करोड़ रुपये है।

केंद्रीय क्षेत्र योजना (central sector scheme) के वित्तीय परिव्यय का प्रावधान गृह मंत्रालय अपने बजट से करेगा।

इस मंजूरी में देश में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) के परिसरों की स्थापना शामिल है।

नए आपराधिक कानूनों के लागू होने से, जो 7 साल या उससे अधिक की सजा वाले अपराधों के लिए फोरेंसिक जांच को अनिवार्य करता है, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के कार्यभार में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।

इस बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए, राष्ट्रीय फोरेंसिक बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण निवेश और वृद्धि जरूरी है।

error: Content is protected !!