गंगा नदी डॉल्फिन के संरक्षण पर भारत का पहला अनुसंधान केंद्र का पटना में उद्घाटन  

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 मार्च, 2024 को पटना में राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र (National Dolphin Research Centre (NDRC) का उद्घाटन किया। यह एंडेंजर्ड गंगा नदी डॉल्फिन के संरक्षण पर अनुसंधान के लिए भारत का पहला केंद्र है।

इसका उद्देश्य गंगा डॉल्फिन का व्यापक अध्ययन करने में वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की सहायता करना है।

गंगा नदी डॉल्फिन (Ganges river dolphin) केवल गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना और बांग्लादेश, भारत और नेपाल के निकटवर्ती कर्णफुली-सांगु नदी प्रणालियों में प्राप्त होती है।

डॉल्फिन  स्तनधारी है, मछली नहीं। इसके अलावा, डॉल्फिन “डॉल्फ़िनफ़िश” से भिन्न हैं, जिन्हें माही-माही के नाम से भी जाना जाता है। प्रत्येक स्तनपायी की तरह, डॉल्फिन गर्म रक्त वाले होते हैं।

मछलियों के विपरीत, जो गलफड़ों से सांस लेती हैं, डॉल्फिन फेफड़ों का उपयोग करके हवा में सांस लेती हैं। डॉल्फिन  को सांस लेने के लिए पानी की सतह पर बार-बार आना पड़ता है।

डॉल्फिन  की अन्य विशेषताएं जो उन्हें मछली के बजाय स्तनधारी बनाती हैं, वह यह कि वे अंडे देने के बजाय जीवित बच्चों को जन्म देती हैं और वे अपने बच्चों को दूध पिलाती हैं। इसके अलावा, सभी स्तनधारियों की तरह, डॉल्फिन  में भी ब्लोहोल के चारों ओर थोड़ी मात्रा में बाल होते हैं।

गंगा नदी डॉल्फिन केवल ताजे जल में ही रह सकती है और मूलतः अंधी होती है। वे अल्ट्रासोनिक ध्वनियों उत्सर्जित करके शिकार करते हैं, जो मछली और अन्य शिकार से प्रतिध्वनित यानि इको होती है, जिससे उन्हें अपने दिमाग में एक छवि “देखने” में मदद मिलती है।

मादाएं नर से बड़ी होती हैं और हर दो से तीन साल में एक बार केवल एक बच्चे को जन्म देती हैं।

गंगा डॉल्फिन भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत अनुसूची I जानवर है, और इसे एंडेंजर्ड प्रजातियों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन  (CITES)  के अनुबंध -I में शामिल किया गया है।

सिंधु और गंगा नदी डॉल्फिन दोनों को अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) द्वारा ‘एंडेंजर्ड’ प्रजातियों के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

 हर साल 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस के रूप में मनाया जाता है।

यह भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव है।

error: Content is protected !!