आधारशिला: अर्ली चाइल्डहुड केयर और एजुकेशन के लिए नेशनल करिकुलम 2024
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MWCD) ने ‘आधारशिला’ (Aadharshila) शीर्षक से “अर्ली चाइल्डहुड केयर और एजुकेशन के लिए नेशनल करिकुलम 2024” जारी किया है।
प्रमुख तथ्य
यह फ्रेमवर्क राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क की तर्ज पर तैयार किया गया है।
आधारशिला एक विस्तृत 48-सप्ताह का पाठ्यक्रम है जो आंगनबाड़ियों में तीन से छह साल के आयु वर्ग की लर्निंग के लिए है।
भारत में 14 लाख आंगनवाड़ी हैं जो गर्भवती माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जरूरतों के लिए गांवों में नोडल बिंदु के रूप में काम करती हैं।
पाठ्यक्रम में चार सप्ताह की शुरुआत के साथ एक साप्ताहिक आधारित खेल कैलेंडर शामिल है जिसमें शैक्षणिक गतिविधियां शामिल हैं जो बच्चों को फन और फ्री प्ले से जोड़कर घर से आंगनवाड़ी केंद्र में स्थानांतरित करने में मदद करती हैं।
स्टोरी टेलिंग सब्जेक्ट्स संघर्ष के समाधान, जिम्मेदारी लेने, दूसरों के साथ काम करने और उनकी मदद करने के इर्द-गिर्द घूमता है।
तीन से छह साल की उम्र के बच्चे मिश्रित भीड़ के बीच आंगनवाड़ी में जाते हैं। यह पाठ्यक्रम तीन वर्षों की अवधि में कम से कम 48 सप्ताह की लर्निंग का लक्ष्य निर्धारित करता है।