सांप के काटने की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना (NAP-SE)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में सांप के काटने की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना (NAP-SE) लॉन्च की।
2030 तक स्नेकबाइट से होने वाली मौतों को आधा करने की दृष्टि से, NAP-SE राज्यों को ‘वन हेल्थ’ एप्रोच के माध्यम से स्नेकबाइट के प्रबंधन, रोकथाम और नियंत्रण के लिए अपनी स्वयं की कार्य योजना विकसित करने के लिए एक व्यापक रूपरेखा प्रदान करता है।
इसके तहत मानव, वन्यजीव, आदिवासी और पशु हेल्थ कंपोनेंट के तहत कई गतिविधियाँ सभी स्तरों पर संबंधित हितधारकों द्वारा की जाएंगी।
स्नेकबाइट हेल्पलाइन नंबर
स्नेकबाइट हेल्पलाइन नंबर (15400), भी लांच किया गया जो स्नेकबाइट की घटनाओं से प्रभावित व्यक्तियों और समुदायों को तत्काल सहायता, मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान करता है।
इसे पांच राज्यों (पुडुचेरी, मध्य प्रदेश, असम, आंध्र प्रदेश और दिल्ली) में शुरू किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य आम जनता तक चिकित्सा देखभाल और जानकारी तक त्वरित पहुंच सुनिश्चित करना है।
स्नेकबाइट विष
जहरीले सांप के काटने के बाद स्नेकबाइट विष (Snakebite envenoming) एक संभावित जीवन-घातक बीमारी है। जहरीले सांप के काटने से चिकित्सीय समस्याएं हो सकती हैं जो घातक हो सकती हैं या यदि समय पर और उचित उपचार नहीं दिया गया तो स्थायी हानि हो सकती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सांप के काटने के जहर (Snakebite envenoming) को उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों (NTD) की श्रेणी ए की सूची में शामिल किया।
सुरक्षित और प्रभावी एंटीवेनम की शीघ्र उपलब्धता, समय पर परिवहन और रेफरल से स्नेकबाइट से होने वाली अधिकांश मौतों और विनाशकारी परिणामों से बचा जा सकता है।
भारत में, प्रतिवर्ष अनुमानित 3-4 मिलियन स्नेकबाइट से लगभग 50,000 मौतें होती हैं, जो वैश्विक स्तर पर स्नेकबाइट से होने वाली सभी मौतों का आधा हिस्सा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य जांच ब्यूरो (सीबीएचआई) की रिपोर्ट (2016-2020) के अनुसार, भारत में स्नेकबाइट के मामलों की औसत वार्षिक संख्या लगभग 3 लाख है और लगभग 2000 मौतें स्नेकबाइट के कारण होती हैं।
भारत में, लगभग 90% स्नेकबाइट सांपों की चार बड़ी सर्प प्रजातियों – कॉमन क्रेट, इंडियन कोबरा, रसेल वाइपर और सॉ स्केल्ड वाइपर के कारण होते हैं।
कोबरा, रसेल वाइपर, कॉमन क्रेट और सॉ स्केल्ड वाइपर के खिलाफ एंटीबॉडी युक्त पॉलीवैलेंट एंटी-स्नेक वेनम (एएसवी) का टीका स्नेकबाइट के 80% मामलों में प्रभावी है, हालांकि, स्नेकबाइट के पीड़ितों के इलाज के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधनों और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी चिंता का कारण बनी हुई है।