Pterygotrigla intermedica: सी-रॉबिन्स मछली की नई प्रजाति की खोज

भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) के वैज्ञानिकों ने पश्चिम बंगाल के दीघा मोहना से गहरे पानी में जीवंत नारंगी रंग की समुद्री मछली की एक नई प्रजाति की खोज की है।

नई प्रजाति, जिसे आमतौर पर गर्नार्ड्स या सी-रॉबिन्स (gurnards or sea-robins) के नाम से जाना जाता है, ट्राइग्लिडे परिवार (Triglidae) से संबंधित है।

नई प्रजाति की खोज का नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ वैज्ञानिक और ZSI के एस्टुरीन बायोलॉजी रीजनल सेंटर, ओडिशा के गोपालपुर के प्रभारी अनिल महापात्रा ने कहा कि इसका नाम Pterygotrigla intermedica रखा गया है, इसके लक्षण Pterygotrigla hemisticta जैसी प्रजातियों से काफी मिलते-जुलते हैं।

उन्होंने कहा, यह भारत में अब तक रिपोर्ट की गई टेरीगोट्रिग्ला जीनस की चौथी प्रजाति है और दुनिया भर में ट्राइग्लिडे परिवार की कुल 178 प्रजातियां हैं।

error: Content is protected !!