MyGov India ने “नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड” की शुरुआत की घोषणा की

MyGov India ने भारत के डिजिटल क्षेत्र में डिजिटल इनोवेटर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के प्रभावशाली योगदान के लिए सम्मानित करने के लिए नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड की शुरुआत की घोषणा की है।

नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड में स्टोरी टेलिंग, सामाजिक बदलाव लाने, पर्यावरणीय सस्टेनेबिलिटी, शिक्षा, गेमिंग और अन्य  विभिन्न क्षेत्रों में एक्सीलेंस और इम्पैक्ट को पहचानने वाली कई कैटेगरी शामिल है।

नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड का उद्देश्य अधिक इंक्लूसिव, सहभागी और सशक्त समाज के निर्माण में डिजिटल मीडिया की परिवर्तनकारी क्षमता को प्रेरित करना, पहचानना और सम्मानित करना है।

MyGov India द्वारा दिए जाने वाला यह पुरस्कार 20 से अधिक श्रेणियों में असाधारण क्रिएटिविटी और नवीनता को मान्यता देता है। डिजिटल क्रिएटर इकॉनमी तेजी से विकास का अनुभव कर रही है, मीडिया क्षेत्र में क्रांति ला रही है और युवाओं को अपना कम्युनिटी बनाने के लिए सशक्त बना रही है।

ये  क्रिएटर नए भारत के कथाकार के रूप में उभरे हैं, जो आत्मविश्वास, मुखरता और अपनी जड़ों से जुड़े रहने का प्रतीक हैं। वे सामाजिक प्रभाव पैदा करने, स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने और पर्यटन को बढ़ावा देने, ‘वोकल फॉर लोकल’ आंदोलन में योगदान देने में सबसे आगे हैं।  

error: Content is protected !!