देश में पहले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (MMLP) का कार्य सौंपा गया

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा चेन्नई के माप्पेदु में 184.27 एकड़ क्षेत्र में एक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (MMLP) स्थापित की जा रही है और इस पहली MMLP का कार्य रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आवंटित किया गया है। प्रधानमंत्री ने गत 26 मई 2022 को इसका शिलान्यास किया था।

मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क्स (MMLP)

परिवहन मंत्रालय द्वारा बनाए जा रहे इस नए MMLP के साथ ही देश में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में बड़े पैमाने पर स्टेट ऑफ द आर्ट अवसंरचना के विकास की भी एक तरह से नीव रख दी गई है।

इस कार्य में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने साथ मिलकर एक सरकारी स्पेशल परपज व्हीकल (SPV) का गठन किया। इस SPV के तहत 104 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 5.4 किलोमीटर दूरी का चार लेन वाला राष्ट्रीय राजमार्ग तैयार करने के साथ ही 217 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 10.5 किलोमीटर लम्बा मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क तक का नया रेल मार्ग बनाया जाएगा।

बता दें कि अक्तूबर 2021 में शुरू किए गए ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (NMP)’ के अंतर्गत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय समेत 16 मंत्रालयों को शामिल कर देश में मल्टी मोड कनेक्टविटी में सुधार करने और देश भर में लास्ट माइल कनेक्टिविटी स्थापित करने का काम शुरू किया गया।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय  भारतमाला परियोजना के तहत  देश में 35 मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क्स (MMLP) स्थापित कर रहा है जिनमें से 15 की स्थापना अगले तीन साल में की जाएगी।

इसके साथ ही देश में उद्योग को अधिक प्रभावी और रेजिलिएंट बनाने के उद्देश्य से 2022 में राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स पॉलिसी जारी की गई जो लॉजिस्टिक ईकोसिस्टम के भीतर विभिन्न एजेंसियों के प्रभावी एकीकरण और इस प्रक्रिया के फ्लोको सुगम बनाने के लिए नवीन प्रौद्योगिकियों को अपनाने जैसे इन दो मुख्य क्षेत्रों पर केंद्रित थी।

MMLP रेल और सड़क मार्ग से पहुंच के साथ माल ढुलाई सुविधा होगी, जिसमें अन्य संबद्ध सुविधाओं के साथ कंटेनर टर्मिनल, कार्गो टर्मिनल (थोक, ब्रेक-बल्क), गोदामों, कोल्ड स्टोरेज, मशीनीकृत सामग्री हैंडलिंग के लिए सुविधाएं और बॉन्डेड स्टोरेज यार्ड के साथ, कस्टम क्लियरेंस क्वारंटाइन जोन, परीक्षण सुविधाएं और वेयरहाउसिंग प्रबंधन सेवाओं आदि जैसी मूल्य वर्धित सेवाएं शामिल हैं।

‘हब एंड स्पोक मॉडल’ के तहत विकसित, MMLP राजमार्गों, रेलवे और अंतर्देशीय जलमार्गों के माध्यम से माल परिवहन के कई तरीकों को एकीकृत करेगा। समझौता देश के भीतर लॉजिस्टिक की आवाजाही में दक्षता हासिल करने के लिए तीन निकायों के बीच सहयोग और सहयोग मॉडल को रेखांकित करता है।

error: Content is protected !!