ट्रांसपोर्ट फॉर आल चैलेंज स्टेज-2 और सिटीजन परसेप्शन सर्वे- 2022

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) ने “ट्रांसपोर्ट फॉर आल चैलेंज स्टेज-2 (Transport 4 All Challenge Stage-2) और सिटीजन परसेप्शन सर्वे- 2022 (Citizen Perception Survey 2022) का ऑनलाइन माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शुभारंभ किया।

ट्रांसपोर्ट फॉर आल चैलेंज स्टेज-2

ट्रांसपोर्ट फॉर आल चैलेंज स्टेज-2 भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की एक पहल है। इसका उद्देश्य नागरिकों के मोबिलिटी (आवागमन) अनुभव में वृद्धि करना है।

चुनौती डिजिटल नवाचार पर केंद्रित है और सभी नागरिकों की मोबिलिटी की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए औपचारिक और साथ ही साथ अनौपचारिक सार्वजनिक परिवहन में सुधार के लिए प्रासंगिक डिजिटल समाधान विकसित करने के लिए शहरों, नागरिकों और नई सोच वालों को एक साथ लाने के लिए आमंत्रित करती है।

सिटीजन परसेप्शन सर्वे

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रमुख क्षेत्रों में क्रॉस-सिटी परिणामों के आधार पर शहरों का पारदर्शी और व्यापक मूल्यांकन करने की पहल के रूप में अप्रैल, 2022 में शहरी परिणाम कार्य योजना 2022 (Urban Outcomes Framework 2022) का शुभारंभ किया। कार्ययोजना में जीवन में सुगमता सूचकांक ( Ease of Living Index) का तीसरा दौर भी शामिल है। Ease of Living Index, 360-डिग्री मूल्यांकन के रूप में, जीवन की गुणवत्ता, आर्थिक क्षमता और स्थिरता के आधार पर भारत भर के शहरों का मूल्यांकन करना है।

Ease of Living Index के हिस्से के रूप में, सिटीजन परसेप्शन सर्वे- आयोजित किया जा रहा है (जिसमें जीवन में सुगमता सूचकांक के अंतर्गत 30 प्रतिशत अंक हैं)।

यह मूल्यांकन अभ्यास का एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटक है क्योंकि यह नागरिकों की उनके शहर की रहने की क्षमता के संबंध में फीडबैक को सीधे प्राप्त करने में मदद करेगा।

ये विचार इस बात पर प्रकाश डालेंगे कि नागरिक अपने शहरों के विभिन्न पहलुओं के बारे में कैसा महसूस करते हैं, जिसमें सार्वजनिक परिवहन, शिक्षा सुविधाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, पानी की उपलब्धता, रहने की लागत, रोजगार के अवसर आदि शामिल हैं।

error: Content is protected !!