Project Himshakti: रक्षा मंत्रालय ने BEL के साथ दो एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय ने हैदराबाद स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ 24 मार्च, 2023 को लगभग 3,000 करोड़ रुपये के दो एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली ‘प्रोजेक्ट हिमशक्ति’ (Project Himshakti) की खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

यह परियोजना खरीदे {भारतीय- IDMM (स्वदेशी रूप से विकसित डिजाइन और निर्मित)} श्रेणी के तहत है, जिसमें समकालीन और उन्नत प्रौद्योगिकियां शामिल हैं।

‘प्रोजेक्ट हिमशक्ति’ MSMEs, सहित भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और संबद्ध उद्योगों, जो बीईएल के उप-विक्रेता हैं, की भागीदारी को प्रोत्साहित करेगी। इसके अलावा यह दो साल की अवधि में लगभग तीन लाख मानव-दिवस रोजगार उत्पन्न करेगी।

error: Content is protected !!