Marconi Prize: एमआईटी प्रोफेसर हरि बालकृष्णन ने वर्ष 2023 का मार्कोनी पुरस्कार जीता

Image @ Hari Balakrishnan (Twitter)

कंप्यूटर वैज्ञानिक हरि बालकृष्णन (Hari Balakrishnan) को वर्ष 2023 का मार्कोनी पुरस्कार (Marconi Prize) से सम्मानित किया गया है। डॉ. बालकृष्णन मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस विभाग में प्रोफेसर हैं।

मार्कोनी पुरस्कार कंप्यूटर वैज्ञानिकों के लिए एक प्रमुख सम्मान है और इसे अमेरिका स्थित मार्कोनी फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है। यह उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने “एडवांस्ड सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से डिजिटल इन्क्लूसिविटी  बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।”

डॉ. बालाकृष्णन को यह पुरस्कार “वायर्ड और वायरलेस नेटवर्किंग, मोबाइल सेंसिंग और डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम में मौलिक योगदान के लिए” दिया गया है।

डॉ. बालाकृष्णन ने 1993 में IIT मद्रास से कंप्यूटर विज्ञान में बीटेक के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की और 1998 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से पीएचडी हासिल की।

उन्होंने नेटवर्क कंजेशन कंट्रोल, ओवरले और पीयर-टू-पीयर नेटवर्क, रोबस्ट रूटिंग और इंटरनेट आर्किटेक्चर में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डॉ. बालकृष्णन इससे पहले इंफोसिस पुरस्कार (2020) और IEEE कोजी कोबायाशी कंप्यूटर एंड कम्युनिकेशंस अवार्ड (2021) जीत चुके हैं।

मारकोनी पुरस्कार के पिछले विजेताओं में सर टिम बर्नर्स-ली, गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन और विज्ञान-कथा लेखक आर्थर सी. क्लार्क शामिल हैं।

error: Content is protected !!